पटना : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिल रही है. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि लालू प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री उन्होंने बनाया था. तेजस्वी ने इसका जवाब देते हुए कहा कि “नीतीश कुमार को याद रखना चाहिए कि लालू जी पहले ही दो बार विधायक और एक बार सांसद बन चुके थे.”
सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव के बीच बयानबाजी तेज
