समस्तीपुर: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को पीएम आवास योजना के तहत राज्य के 3 लाख परिवारों के खाते में 1,200 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए, जिनमें समस्तीपुर जिले के 35,114 लाभार्थी भी शामिल हैं. इसके साथ ही 4,509 लोगों को पीएम आवास योजना की चाबी भी सौंपी गई. दरअसल, समस्तीपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों के 35,114 लोगों को बुधवार को पीएम आवास की राशि की पहली किस्त 40-40 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर की गई. समस्तीपुर कलेक्ट्रेट परिसर के सभागार में आयोजित एक समारोह के दौरान लाभार्थियों को यह राशि दी गई.
पीएम आवास योजना का मिला लाभ तो खिल गए चेहरे
