पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य देश का सबसे युवा प्रदेश है, यहां सबसे ज्यादा युवा रहते हैं, इसलिए अब यहां “टायर्ड और रिटायर्ड” मुख्यमंत्री नहीं चाहिए. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के पटना में आयोजित युवा चौपाल को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सरकार थोड़े दिन और रहेगी, तो पूरे बिहार को बीमार कर देगी उन्होंने कहा, “सरकार खटारा, सिस्टम नकारा, सीएम थका-हारा है. हर एक व्यक्ति को 10-10 वोट का इंतजाम करना होगा. यहां से यही संकल्प लेकर जाइए.”
नीतीश कुमार को ये क्या कह दिया तेजस्वी यादव ने ! ‘टायर्ड और रिटायर्ड मुख्यमंत्री
