पटना : कर्नाटक के गुलबर्गा यूनिवर्सिटी में बिहारी छात्र की पिटाई वाला मामला अब बिहार की सियासी गलियारों में तेज पकड़ रहा है. जनता दल यूनाइटेड ने इस मामले पर कॉंग्रेस और आरजेडी पर हमला बोला है. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव से पूछा की अब नेता प्रतिपक्ष चुप क्यों हैं? कर्नाटक में कॉंग्रेस की सरकार है. कर्नाटक यूनिवर्सिटी में बिहार के छात्रों से मारपीट हुई लेकिन शासन प्रशासन ने कारवाई के नाम पर कुछ भी नहीं किया और सत्ता पार्टी खामोश है. राष्ट्रीय जनता दल कॉंग्रेस की सहयोगी पार्टी है, तेजस्वी यादव ऐसे तो बिहार की खूब बात करते हैं लेकिन इस मामले पर उनके होंठ सील गए हैं.
रिपोर्ट : पूर्णेन्दु कुमार