अपराधी को पकड़ने गया था वो खाकी में इंसान, भीड़ ने पीट पीट कर मार डाला

होली के इस मौके पर यह मनहूस खबर अररिया से आई है जहां एक अपराधी को पकड़ने गए दरोगा को भीड़ ने पीट पीट कर मार डाला. मृतक दरोगा का नाम राजीव कुमार मल्ल है जो अररिया के फुलकाहा थाने में तैनात थे. गुप्त सूचना के आधार पर दरोगा राजीव कुमार एक अपराधी को पकड़ने पुलिस टीम के साथ लक्ष्मीपुर गाँव पहुंचे थे और अपराधी को पकड़ भी लिया था लेकिन भीड़ ने अपराधी को छुड़ा लिया और इसी भीड़ का फायदा उठाकर अपराधी से जुड़े असमाजिक तत्वों ने दरोगा राजीव कुमार की बुरे तरीके से पिटाई कर दी जिसके कारण उनकी मौत हो गई.

एसपी ने कहा : गिर जाने से हुई दरोगा की मौत,

अररिया के एसपी अंजनी कुमार ने मीडिया को संबोधित करते  हुए बताया की अपराधी को पकड़ने के क्रम में सहायक दरोगा राजीव कुमार की कुछ लोगों से हाथापाई हो गई ,इस दौरान वो गिर गए जिसके कारण उनकी मौत हो गई.ghtnaa

घटना में शामिल आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई के लिए एसआईटी टीम का गठन कर लिया गया है, अब तक छः लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. एसडीपीओ मुकेश कुमार के नेतृत्व में एसआईटी की टीम बाकी आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही है.

पूर्णेन्दु कुमार की रिपोर्ट.. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *